Best Street Food in Mirzapur – मिर्ज़ापुर आपको कभी भी जायके में निराश नही करेगा यहाँ सूर्योदय से लेकर देर शाम तक आपको स्वादिष्ट स्वादिष्ट व्यंजनों का भंडार मिल जाएगा ।
मिर्ज़ापुर के स्ट्रीट व रोड साइड फ़ूड का स्वाद किसी 5 सितारा होटल से कम नही होते, तो चलिए जानते है मिर्ज़ापुर के सबसे चुनिंदा व्यंजन कौन कौन से है जिसको आपने कभी ना कभी चखा जरूर होगा और अगर ना चखे हो तो जरूर चखे ।
1. कचौरी जलेबी
मिर्ज़ापुर की शुरुवात ही कचौड़ी जलेबी के साथ होती है, वैसे तो यहाँ के लगभग सभी चौराहों पे आप कचौड़ी जलेबी का आनंद ले सकते है लेकिन त्रिमोहानी, वासलीगंज, कचहरी रोड व स्टेशन रोड पे आपको इसका असली स्वाद मिल जाएगा ।
यहाँ 4 कचौड़ी के साथ 2 किस्म की सब्जी रायता चटनी खाने के बाद आपके पास 100gm जलेबी का ऑफर आएगा जिसको आप चाह के भी ठुकरा नही पाते । कचौड़ी का रेट भी काफी किफायती होती, 20 से लेकर 40 रु प्लेट तक में आपको इज़्ज़तदर कचौड़ी मिल जाएगा ।
2. बाटी चोखा
उत्तर प्रदेश की बात हो और बाटी चोखा का नाम ना आये ये कहा संभव है, मिर्ज़ापुर में भी आप बाटी चोखा अव्वल दर्जे का स्वाद का लुत्फ उठा सकते है, सुबह से लेकर दोपहर तक यहाँ आपको चौराहों पे बाटी चोखा का स्वाद चखने को मिल जाएगा, कचहरी रोड, मुकेरी बाजार व अनगढ़ रोड पे आप बाटी चोखा का परम आंनद उठा सकते है, एक बाटी की कीमत 5 से 10 रु तक होती है ।
3. चाट – समोसा
अगर ये कहे की मिर्ज़ापुर की लड़किया पक्काघाट मार्केटिंग करने कम बल्कि त्रिमोहानी की चाट खाने जाती है तो जरा भी गलत नही होगा । आलू चाट, टमाटर चाट व समोसा यहाँ दोपहर बाद से चारो तरफा मिलने लगते है, जिसका जायका लेने से आप खुद को रोक नही पाएंगे । वासलीगंज, त्रिमोहानी व संकट मोचन पे आप चाट का लुत्फ बखूबी उठा सकते है ।
4. फुल्की
पानीपुरी, गोलगप्पा, बताशा आदि नामो से ये देश भर में सभी का चहेता है किंतु मिर्ज़ापुर में इसे फुल्की नाम से जाना जाता है, कोचिंग, स्कूल, ऑफिस से छूटने के बाद मिर्ज़ापुर वासी खुद को फुल्की के टपरी के पास जाने से रोक नही पाते ।
मिर्ज़ापुर के फुल्की सा स्वाद आप किसी भी शहर में नहीं पा सकते, दोपहर बाद से तुलसी चौक, घंटाघर, बरियाघाट, त्रिमोहानी आदि जगहों पे लगे मशहूर फुल्की के ठेलो पे आपको भीड़ दिखना शुरू हो जाएगी । मिर्ज़ापुर में आज की तारीख में 10 की 6 फुल्की मिलती है अगर आपको भी इस अद्भुत स्वाद का जायका लेना है तो खड़े हो जाईये लाइन में ।
5. लस्सी – ठंडाई
त्रिमोहानी पे अगर आप आ गए तो ठंडाई पिये बिना जाना आपको किसी घोर अपराध सा प्रतीत होगा । मिर्ज़ापुर के धड़कन त्रिमोहानी चौराहे की लस्सी ठंडाई पूरे मिर्ज़ापुर समेत आस पास के शहरों में भी प्रसिद्ध है । शिवरात्रि, होली एवं अन्य त्योहारों में यहाँ की भीड़ देखने लायक होती है । मैंगो शेक व बनाना शेक के भी शौकीन यहाँ आपको मिल जाएंगे जो अपने सज्जन मित्रो के साथ यहाँ बकैती करते दिख जाएंगे ।
तो शेयर कर दीजिये अपने दोस्तो के साथ और जिसकी पार्टी/Treat बाकी रह गयी हो उसको पकड़ लीजिये और चख लीजिये जायका मिर्ज़ापुर का….
- Incredible Mirzapur
More Stories
हर Mirzapuri नौजवान को अपने जीवन में 5 चीज़ों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है